कोरबा में 22 दिसंबर को राष्ट्रवाद और वर्तमान चुनौतियों पर संवाद करेंगे पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

कोरबा। प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पत्रकार एवं वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ आगामी 22 दिसंबर (सोमवार) को ऊर्जाधानी कोरबा के एकदिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे नगर के प्रबुद्ध नागरिकों, युवाओं एवं छात्र शक्ति से “भारत का वर्तमान परिदृश्य और हमारी सामूहिक जिम्मेदारी” विषय पर संवाद करेंगे।
इस आयोजन के लिए 12 से 15 लोगों द्वारा राष्ट्रीय विचार मंच का गठन किया गया है। कार्यक्रम के तहत पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ न केवल व्याख्यान देंगे, बल्कि उपस्थित जनसमूह के साथ प्रश्न–उत्तर के माध्यम से सीधा संवाद भी करेंगे।
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ एक वरिष्ठ भारतीय पत्रकार, राष्ट्रवादी वक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वे कश्मीर, इस्लामिक कट्टरवाद, भारतीय इतिहास, संवैधानिक विषयों और आंतरिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर अपने बेबाक एवं तथ्यपरक विचारों के लिए जाने जाते हैं। उनका जन्म 2 दिसंबर 1965 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ। प्रारंभिक शिक्षा अलीगढ़ में प्राप्त करने के बाद उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से राजनीति विज्ञान में स्नातक तथा पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा किया।
करीब 25–30 वर्षों के पत्रकारिता करियर में उन्होंने Zee News, BBC World और Sahara TV जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य किया। वे पाकिस्तान के पहले निजी न्यूज़ चैनल ‘Aaj TV’ के लिए लगभग 12 वर्षों तक भारत संवाददाता भी रहे। इसके अलावा वे प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के लगातार तीन बार (कुल चार वर्ष) महासचिव रहे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
पत्रकारिता से इस्तीफा देने के बाद पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ एक प्रभावशाली सार्वजनिक वक्ता के रूप में उभरे। उन्होंने अनुच्छेद 370 और 35A के विरुद्ध कानूनी लड़ाई लड़ी और जन-जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने “We The Citizens” नामक एनजीओ की स्थापना भी की है। वे भारतीय इतिहास के कथित विकृत स्वरूप, सनातनी मूल्यों की पुनर्स्थापना, हिंदू समाज की एकता और व्यवस्था परिवर्तन जैसे विषयों पर लगातार मुखर रहते हैं।
आयोजन समिति के अनुसार, कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में वैचारिक चेतना जागृत करना तथा आम जनमानस को देश के गौरवशाली इतिहास और वर्तमान चुनौतियों से अवगत कराना है।
कार्यक्रम विवरण
मुख्य वक्ता: पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ
विषय: भारत का वर्तमान परिदृश्य और हमारी सामूहिक जिम्मेदारी
स्थान: आशीर्वाद पॉइंट, ट्रांसपोर्ट नगर, कोरबा
समय: 22 दिसंबर (सोमवार), शाम 4:00 बजे से
अपील: आयोजन समिति ने कोरबा के समस्त नागरिकों, प्रबुद्धजनों एवं छात्र शक्ति से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस बौद्धिक संवाद का लाभ उठाने की अपील की है।




