Chhattisgarh

कोरबा: तहसील पाली में अवैध धान भंडारण पर कार्यवाही, 241 बोरी (107 क्विंटल) धान जप्त


कोरबा 04 दिसंबर 2025/ तहसील पाली क्षेत्र में अवैध धान भंडारण पर लगातार कार्रवाई करते हुए बुधवार 03 दिसंबर को ग्राम परसदा में थोक व्यापारी अजय किराना (संचालक- द्वारिका जायसवाल) के प्रतिष्ठान में अवैध रूप से संग्रहित 241 बोरी धान (लगभग 107 क्विंटल) पाया गया।
मंडी अधिनियम के अंतर्गत यह कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पाली रोहित सिंह के निर्देशन में तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, नायब तहसीलदार श्री सुजीत पाटले, मंडी निरीक्षक श्री दिनेश, खाद्य निरीक्षक तथा हल्का पटवारी की संयुक्त टीम द्वारा की गई।अवैध रूप से संग्रहीत धान को नियमानुसार जप्त कर पंचनामा तैयार किया गया एवं आगे की कार्रवाई हेतु प्रकरण संबंधित विभाग को प्रेषित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button