केरल से PM MODI ने लॉन्च किया PM SVANIDHI CREDIT CARD, गरीब स्ट्रीट वेंडर को मिली बड़ी राहत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गरीब और छोटे कारोबारियों के लिए एक बड़ी सौगात देते हुए केरल से PM SVANIDHI CREDIT CARD लॉन्च किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने केरल में कई DEVELOPMENT PROJECTS का उद्घाटन किया और नई TRAIN SERVICES को हरी झंडी दिखाई। यह पहल देशभर के STREET VENDORS और छोटे कारोबारियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने तीन AMRIT BHARAT EXPRESS TRAINS और एक THRISSUR–GURUVAYUR PASSENGER TRAIN को रवाना किया। इन नई ट्रेनों का उद्देश्य केरल की REGIONAL RAIL CONNECTIVITY को तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से और मजबूत करना है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि PM SVANIDHI CREDIT CARD को UPI LINKED किया जा सकता है। यह एक INTEREST-FREE REVOLVING CREDIT FACILITY है, जिसे खास तौर पर स्ट्रीट वेंडर्स, ठेला लगाने वालों और फुटपाथ पर सामान बेचने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। इससे वे लोग आसानी से DIGITAL TRANSACTION कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर तुरंत क्रेडिट का उपयोग कर पाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की शुरुआत केरल से हुई है, लेकिन इसका लाभ पूरे देश के गरीब और मेहनतकश वर्ग को मिलेगा। यह योजना INCLUSIVE DEVELOPMENT और FINANCIAL EMPOWERMENT के सरकार के विजन को और मजबूत करती है।
PM SVANIDHI CREDIT CARD उन योग्य स्ट्रीट वेंडर्स को दिया जाएगा जिन्होंने अपने पहले दो PM SVANIDHI LOANS सफलतापूर्वक चुका दिए हैं। इस कार्ड के तहत शुरुआती CREDIT LIMIT ₹10,000 तक होगी, जिसे आगे बढ़ाकर ₹30,000 तक किया जा सकेगा। कार्ड की VALIDITY 5 YEARS होगी और यह रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा प्रदान करेगा। यह क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा जारी किया जाएगा।
गौरतलब है कि PM SVANIDHI (Pradhan Mantri Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi) योजना की शुरुआत 1 जून 2020 को MINISTRY OF HOUSING AND URBAN AFFAIRS द्वारा की गई थी। इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को ₹10,000 का COLLATERAL-FREE WORKING CAPITAL LOAN दिया जाता है। इसके बाद ₹20,000 और ₹50,000 के लोन पर 7% INTEREST SUBSIDY का लाभ भी मिलता है।
इसके साथ ही योजना का फोकस DIGITAL INDIA को बढ़ावा देना है। डिजिटल लेनदेन अपनाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को हर महीने ₹100 तक CASHBACK भी दिया जाता है।
PM SVANIDHI CREDIT CARD LAUNCH के साथ सरकार ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि वह छोटे कारोबारियों और गरीब वर्ग को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था से जोड़ने और उन्हें AATMANIRBHAR BHARAT की ओर ले जाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।




