केदार गुप्ता ने संभाला छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) की कमान

रायपुर, 11 जून । रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक गरिमामय समारोह में केदार गुप्ता ने छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
धरसीवा विधायक अनुज शर्मा की बधाई और शुभकामनाएं
धरसीवा विधायक अनुज शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ में सहकारी बैंकिंग के विस्तार और वित्तीय समावेशन की दिशा में यह एक उल्लेखनीय कदम है। उन्होंने कहा कि सुशासन सरकार हर वर्ग तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुँचाकर आम नागरिकों को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। अनुज शर्मा ने केदार गुप्ता को उनके नवीन जिम्मेदारी के लिए बधाई और उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
अपेक्स बैंक की नई शाखा का वर्चुअल शुभारंभ
इस अवसर पर जशपुर जिले के फरसाबहार में अपेक्स बैंक की नई शाखा का वर्चुअल शुभारंभ भी मुख्यमंत्री के करकमलों से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरूण साव एवं विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप, रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओ.पी. चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महापौर रायपुर मीनल चौबे, विधायक अनुज शर्मा, राजेश मूणत, विक्रम उसेण्डी, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहेब, इंद्रकुमार साहू उपस्थित रहे।
केदार गुप्ता के नेतृत्व में अपेक्स बैंक के विकास की उम्मीद
विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि केदार गुप्ता के नेतृत्व में अपेक्स बैंक विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।










