Chhattisgarh

कलेक्टर ने जनचौपाल में सुनी दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं

जनचौपाल में मिले 83 आवेदन

गरियाबंद। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक के उपरांत कलेक्टोरेट सभा कक्ष मे जनचौपाल में जिले के अलग-अलग क्षेत्र से आये लोग की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी, जिस पर कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को उनके समाधान का निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री अग्रवाल को आज के जनचौपाल में 83 लोगों के आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान कुछ समस्याओं का निराकरण जनचौपाल में ही किया गया, शेष आवेदनों के निराकरण के लिए समयावधि तय की गई।

जनचौपाल में ग्राम फुलझर के कृपालगिर गोस्वामी ने अपने पुत्र के जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन सौपा, इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह ग्राम पण्डरीपानी के खेमनारायण, पुरषोत्तम बंजारा, राजेन्द्र ध्रुव आदि ने काबिज भूमि का वन अधिकार पत्र प्रदाय कराने, ग्राम मालगांव निवासी गंगा मरकाम ने जाति प्रमाण पत्र बनाने, ग्राम आमदी के योगेश सिन्हा ने पीएम आवास प्रदाय करने, ग्राम जेंजरा की रामप्यारी साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत द्वितीय किस्त जारी करने की मांग की। ग्राम अरण्ड के दानेश्वर तारक ने प्रधानमंत्री आवास योयना के तहत मकान एवं शौचालय निर्माण कराने, नगर पंचायत कोपरा के किसानों ने बंदोबस्त त्रुटि सर्वे के अनुसार नगर पंचायत कोपरा में कैम्प लगाकर सुधार कराने, ग्राम मुंगझर के बहादुर सिंह मांझी ने ऑटो रिक्शा ऋण में रियायत दिलाने, गरियाबंद के महेन्द्र साहू ने सौर सुजला योजना में क्रेडा विभाग में किये गए सोलर पंप स्थापना कार्य का शेष राशि दिलाने, ग्राम सरकड़ा के ठाकुरराम सेन ने अंत्योदय राशन कार्ड एवं पेंशन हेतु आवेदन सौपा। ग्राम धुरसा के कौशल साहू ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का राशि दिलाने, ग्राम सिर्रीकला के ग्रामीणों ने बड़े तालाब की साफ – सफाई एवं जीर्णोद्धार कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button