Chhattisgarh

ऑपरेशन साइबर शील्ड: वर्क-फ्रॉम-होम ठगी के 3 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। ऑनलाइन वर्क-फ्रॉम-होम के नाम पर लाखों रुपये की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ रेंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत की गई है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ देश के विभिन्न 14 थानों एवं साइबर सेल में धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज हैं।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा साइबर अपराधों में संलिप्त मुख्य आरोपियों के विरुद्ध तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी पारस कुमार धीवर ने थाना राखी में शिकायत दर्ज कराई थी कि ऑनलाइन वर्क-फ्रॉम-होम के जरिए अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर उससे करीब 24 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई। इस शिकायत पर थाना राखी में अपराध क्रमांक 224/24, धारा 318(4), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

जांच के दौरान बैंक खातों, मोबाइल नंबरों एवं टेलीग्राम प्लेटफॉर्म से जुड़े तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया। इसके आधार पर ठगी में शामिल मुख्य आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें महाराष्ट्र और राजस्थान भेजी गईं, जहां छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं—

  1. उत्पल पंचारिया (21 वर्ष), पिता महेश पंचारिया, निवासी मेघवाल बस्ती, पौटा सी रोड, आकाशवाणी के पीछे, जोधपुर (राजस्थान)।
  2. रोहित बबन कौलगे (31 वर्ष), पिता बबन दागदू कौलगे, निवासी हरिपुर, दत्त पार्क, सांगली (महाराष्ट्र)।
  3. सुमित श्रीनिवास राठी (41 वर्ष), पिता श्रीनिवास राठी, निवासी आनंदी अपार्टमेंट, चेतना पेट्रोल पंप के पास, सांगली (महाराष्ट्र)।

पुलिस का कहना है कि साइबर ठगी से जुड़े इस नेटवर्क के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button