एचटीपीएस में उत्साह से मनाया गया गणतंत्र दिवस, संयंत्र परिसर में मुख्य अभियंता ने फहराया तिरंगा

कोरबा पश्चिम 27 जनवरी 2026- हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में 77 वां गणतंत्र दिवस बडे़ ही उत्साह के साथ मनाया गया। विद्युत संयंत्र परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अभियंता एचके. सिंह ने बलिदानी वीरों के शहादत को नमन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरके. पांडे, केएनबी.राव, महिमा मिंज, पीके जोशी, एके शाह, परियोजना प्रबंधक एसके पंड्या, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ एके.कुरनाल, संकल्प महिला मंडल की अध्यक्ष रूक्मणी सिंह और महिला मंडल की पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

समारोह के मंच से मुख्य अभियंता ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए पाॅवर कंपनीज के अध्यक्ष महोदय के संदेश का वाचन किया। इसके बाद उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इंडिपेंडेंट पाॅवर प्राड्यूसर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया द्वारा हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम की 500 मेगावाट विस्तार ईकाई को माह दिसंबर, वर्ष 2015 के पूर्व स्थापित विद्युत इकाई की श्रेणी में सेकंड रनरअप अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

मुख्य अभियंता ने बताया कि 210 मेगावाट की इकाई क्रमांक-एक ने पांच साल के भीतर दिसंबर, वर्ष 2025 में 156.92 मिलियन यूनिट सर्वाधिक मासिक विद्युत उत्पादन का कीर्तिमान बनाया है। इसके लिये मुख्य अभियंता ने अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिक साथियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
मुख्य अभियंता ने कहा कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा जारी वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह दिसंबर की रिपोर्ट में देशभर की 33 विद्युत उत्पादक संस्थाओं के बीच छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी ने 87.11 प्रतिशत पीएलएफ के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। यह कंपनी की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली एवं टीम भावना का परिणाम है। इसके लिए आप सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिक साथी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने नई परियोजना के बारे में बताते हुए कहा कि 1320 मेगावाट विद्युत संयंत्र का कार्य तेज गति से जारी है। संयंत्र के समीपस्थ गांवों में निगमित पर्यावरणीय उत्त्तरदायित्व के तहत ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण एवं विद्यार्थियों की कॅरियर काउंसिलिंग की जा रही है।
उत्तम कार्य निष्पादन के लिए सम्मानित होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए मुख्य अभियंता ने कहा कि मुख्यालय डंगनिया रायपुर में राज्य स्तर पर संयंत्र परिचारक श्रेणी-दो शमीम सिद्दीकी एवं केंद्रीय कार्यालय स्तर पर कार्यपालन अभियंता सुभाष कुमार यादव को सम्मानित किया जा रहा है।
मुख्यालय की अनुशंसा पर क्षेत्रीय स्तर पर कार्यपालन अभियंता ओमप्रकाश रात्रे, सहायक अभियंता मोहित कुमार पटेल, अंकुश पाहवा व जयंती देवांगन एवं कनिष्ठ अभियंता सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव को पदक, प्रशस्ति पत्र एवं एक हजार रूपए नकद से विद्युत गृह में सम्मानित किया गया। विद्युत गृह स्तर पर 61 व्यक्तिगत पुरस्कार, 30 लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और 25 समूह पुरस्कार में 70 अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेकाश्रमिकों को सम्मानित किया गया।










