उद्योग मंत्री का कल बालको में धुआंधार भूमिपूजन, देंगे 2.69 करोड़ के कार्यों की सौगात

कोरबा, 19 दिसंबर । नगर विधायक, छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन 20दिसंबर शनिवार को बालको नगर जोन के विभिन्न वार्डों के 2.69 करोड़ के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे।
दोपहर 2:00 बजे चेक पोस्ट बालको सामुदायिक भवन के पास आयोजित कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 38 लाल घाट में निर्मित 8 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वार्ड क्रमांक 38 रिसदा में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य 30 लाख, ईश्वर साहू मोहल्ला में लुंडरी हैंबरों घर से स्वर्गीय पवन पटेल के घर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य 10 लाख, अमर सिंह होटल के पास सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य राशि आठ लाख, ईश्वर साहू मोहल्ला, भदरा पारा में माखन यादव के घर से नदी तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य राशि 14. 50 लाख, वार्ड क्रमांक 39 में विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य 30 लाख, वार्ड क्रमांक 46 परसा भाटा बालको नवधा पंडाल के पास किचन सेट एवं कक्ष निर्माण कार्य राशि 15 लाख का कार्यों का भूमि पूजन करेंगे।
इसी तरह भदरा पारा, बरगद चौक के पास भूमि पूजन कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 40 पाड़ी मार क्रमांक 1 शासकीय प्राथमिक शाला परसा भाटा एवं प्राथमिक शाला रिसदा में अहाता निर्माण कार्य राशि 20 लाख, चिंतामणि साहू के घर से स्वास्थ्य केंद्र तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य 5 लाख, वर्तमान 36 पाडीमार में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य राशि 10 लाख, वार्ड क्रमांक 41 के विभिन्न स्थानों में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य राशि 25 लाख, पार्षद घर से पीछे तालाब के चारों ओर सीसी रोड एवं उन्नयन कार्य लागत 15 लाख के कार्यों का भूमि पूजन करेंगे।
इसी तरह शाम 4 बजे देहान पारा बालको राधा कृष्ण मंदिर के पास आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 42 शिव मंदिर के पास मिश्रा तालाब का जीर्णोद्धार कार्य 15 लाख, राखड़ डैम के पास एसएलआरएम केंद्र का निर्माण लागत 27.70 लाख, कैलाश नगर में सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य 20 लाख, वार्ड क्रमांक 47 शासकीय माध्यमिक शाला रुमगड़ा में नवीन शासकी शाला भवन का निर्माण कार्य 16. 85 लागत के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।




