इशिका का बयान लेने पहुंची जोधपुर पुलिस: धर्म बदलकर मंदसौर के राहुल से की थी शादी, बोली – जिससे प्यार हुआ अब उसी के साथ रहूंगी

[ad_1]
![]()
मंदसौर41 मिनट पहले
राजस्थान के जोधपुर से मंदसौर आई इकरा नाम की युवती ने धर्म परिवर्तन करके 9 सितंबर को राहुल वर्मा नाम के युवक से शादी रचा ली थी। इकरा मुस्लिम थी जो धर्म परिवर्तन के बाद अब इशिका बन चुकी है।
इस मामले में राजस्थान की जोधपुर पुलिस गुरुवार को मंदसौर पहुंची। सुबह 11 बजे दोनों युवक-युवती मंदसौर की सिटी कोतवाली पहुंचे। जहां, राजस्थान पुलिस ने बंद कमरे में करीब दो घंटे दोनों के बयान दर्ज किए। दोनों ने पुलिस सामने अपने बयान में कहा कि वे दोनों बालिग है और उन्होंने अपनी मर्जी से एक-दूसरे को चुन लिया है, अब दोनों साथ रहना चाहते हैं। युवती ने भी कहा कि उसने अपनी मर्जी से ही धर्म परिवर्तन किया है।
पिता ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी मीडिया से पता चला
जोधपुर के नागोरी गेट थाने से मंदसौर आए एएसआई चेन सिंह ने बताया कि युवती के पिता ने थाने में बेटी के गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई थीं। उन्हें पता चला कि युवती मंदसौर में है। उसने शादी कर ली है। शहर कोतवाली थाने में दोनों के बयान दर्ज कर लिए है। दोनों बालिग है और साथ रहना चाहते हैं। दोनों वापस जोधपुर नहीं जाना चाहते हैं। जोधपुर में सुरक्षा देने के सवाल पर पुलिस ने बताया कि पुलिस का काम ही सुरक्षा देना है। वे चाहेंगे तो उन्हें सुरक्षा दी जाएगी।
Source link










