इंडिगो की ‘6E सेल’ 13 से 16 जनवरी तक, घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर विशेष छूट

कोरबा। देश की अग्रणी एयरलाइन इंडिगो द्वारा 13 से 16 जनवरी 2026 तक ‘6E सेल’ का आयोजन किया जा रहा है। इस सेल के तहत यात्री 20 जनवरी से 30 अप्रैल 2026 के बीच की यात्रा के लिए घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर आकर्षक छूट का लाभ उठा सकेंगे। यह ऑफर कोडशेयर उड़ानों को छोड़कर सभी चयनित रूट्स पर लागू रहेगा।
इंडियन होलीडेज के सुनील विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष सेल में घरेलू उड़ानों पर न्यूनतम 1499 और विदेशी उड़ानों पर न्यूनतम 4999 रुपए से यात्रा कर पाएंगे। उन्होंने आगे जानकारी दी कि इस सेल में केवल हवाई किराए पर ही नहीं, बल्कि अतिरिक्त सेवाओं जैसे अतिरिक्त बैगेज, सीट चयन और भोजन जैसी सुविधाओं पर भी विशेष छूट दी जा रही है। यह ऑफर खासतौर पर ट्रैवल पार्टनर्स के लिए फायदेमंद है, जिससे वे अपने ग्राहकों को किफायती दरों पर यात्रा की सुविधा प्रदान कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ट्रैवल पार्टनर्स इंडिगो या कोरबा में इंडियन होलीडेज के सुनील विश्वकर्मा से संपर्क कर आप इन ऑफर्स का लाभ उठाते हुए बुकिंग कर सकते हैं।
यह ‘6E सेल’ आगामी पर्यटन और पारिवारिक यात्राओं की योजना बना रहे यात्रियों के लिए एक सुनहरा अवसर माना जा रहा है।




