Entertainment

आशीष चंचलानी की एकाकी पर आया ऋतिक रोशन का जबरदस्त रिस्पॉन्स, जानें क्या कहा

मुंबई। भारत के सबसे बड़े डिजिटल एंटरटेनर आशीष चंचलानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी डेब्यू डायरेक्टोरियल वेब सीरीज़ एकाकी के ज़रिए फ़िल्ममेकिंग की दुनिया में नया कदम रखा है। लंबे फॉर्मेट की कहानी कहने में उनकी यह कोशिश साफ़ तौर पर कामयाब रही है, जहाँ हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर को उसके आइडिया, पेश करने के तरीके और आशीष के हैरान करने वाले सधे हुए अभिनय के लिए खूब सराहना मिल रही है।

इस सफलता के बीच आशीष ने हाल ही में अपनी सीरीज़ एकाकी का एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो देखते ही देखते चर्चा में आ गया। इस क्लिप में वह पहले एलियंस पर मज़ाकिया अंदाज़ में बात करते हैं और फिर बड़ी आसानी से ऋतिक रोशन की आइकॉनिक फ़िल्म कोई… मिल गया का ज़िक्र ले आते हैं, जिसमें एलियन जादू की मदद से रोहित मेहरा को सुपरपावर मिलती है। एकाकी के दूसरे किरदारों के साथ आशीष, कोई… मिल गया को ऋतिक की सुपरहीरो फ़्रैंचाइज़ी कृष से जोड़ते हुए मस्ती में एलियंस, उनके इरादों और इस बात पर बहस करते दिखते हैं कि आख़िर एलियंस को भारत में इतनी दिलचस्पी क्यों हो सकती है।

https://www.instagram.com/reel/DShuVKmkiol/?igsh=MWZqaXAyY2JoMzBkdA==

फैंस के लिए सबसे खास पल तब आया, जब खुद ओरिजिनल यानी ऋतिक रोशन की प्रतिक्रिया सामने आई। कोई… मिल गया और कृष दोनों फ़िल्मों के लीड स्टार ऋतिक रोशन ने एकाकी पर रिएक्ट करते हुए आशीष के पोस्ट पर “HaHa” लिखा। ऋतिक का यह कमेंट देखकर आशीष की खुशी साफ नज़र आई। उन्होंने इस रिएक्शन को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “देखिए किसने कमेंट किया है खुद द OG रोहित मेहरा ने।”

https://www.instagram.com/stories/ashishchanchlani/3792673939043300655

एकाकी के पहले तीन चैप्टर अब आशीष के यूट्यूब चैनल पर एक्सक्लूसिव तौर पर स्ट्रीम हो रहे हैं, और इस सीरीज़ ने ऑनलाइन जबरदस्त चर्चा बना ली है। फैंस लगातार इन एपिसोड्स की तारीफ़ कर रहे हैं और कहानी, अभिनय और नए अंदाज़ में पेश किए गए जॉनर को खूब सराह रहे हैं।

एकाकी में आशीष चंचलानी कई ज़िम्मेदारियाँ निभा रहे हैं-वह इसके लेखक, निर्देशक, निर्माता और मुख्य अभिनेता भी हैं, जो उनके बड़े क्रिएटिव विज़न को दिखाता है। इस सीरीज़ में उनकी करीबी टीम भी फिर से साथ आई है। कुणाल छाबड़िया को-प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं, आकाश दोदेजा पैरेलल लीड में नज़र आ रहे हैं, जशन सिरवानी एग्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं और तनीष सिरवानी शो की क्रिएटिव दिशा संभाल रहे हैं।

इसका स्क्रीनप्ले ग्रिशिम नवानी के साथ मिलकर लिखा गया है, जबकि लाइन प्रोड्यूसर के तौर पर रितेश साधवानी ने प्रोडक्शन को संभाला है। नए और अलग अंदाज़ की कहानी का वादा करती एकाकी का पहला एपिसोड 27 नवंबर 2025 को और दूसरा एपिसोड 8 दिसंबर 2025 को रिलीज़ हुआ, जिसे खास तौर पर ACV स्टूडियोज़ के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button