.अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पसान थाना क्षेत्र का मामला

कोरबा/15 जनवरी।
पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया रोड पर पोड़ी घाट के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सम्मार सिंह (45 वर्ष) निवासी बोकरा मुड़ी, पसान थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सम्मार सिंह अपनी पत्नी सुखमन बाई के साथ घर आए एक मेहमान को छोड़ने के बाद बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पोड़ी घाट के ऊपर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पसान थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।




