National

Xiaomi के महंगे 5G फोन पर 34 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, बंपर एक्सचेंज ऑफर भी

फेस्टिव सीजन में अपने लिए एक नया फ्लैगशिप 5G फोन लेना चाहते हैं, तो अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आपके लिए जबर्दस्त ऑफर है। इस ऑफर के तहत आप 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे वाले Xiaomi 12 Pro 5G स्मार्टफोन को 31 पर्सेंट के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। शाओमी के इस फोन का ओरिजनल प्राइस 79,999 रुपये है। सेल में आप इसे 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप SBI के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 9,250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। सेल और बैंक डिस्काउंट के साथ यह फोन 79,999 रुपये की बजाय 45,749 रुपये में आपका हो जाएगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन को 13 हजार रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदने का मौका दे रही है। 

शाओमी 12 प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1440×3200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.73 इंच के QHD+ E5 LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 480Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। HDR10+ और डॉल्बी विजन से वाले इस फोन में आपको डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी मिलेगा। 

यह प्रीमियम फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर लगा है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। 

अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग और 10 वॉट की वायरलेस रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ड्यूल सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।  

Related Articles

Back to top button