X Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पड़ा ठप, अपनी ही प्रोफाइल नहीं देख पा रहे यूजर्स

भारत में मंगलवार शाम को एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) की सर्विस ठप हो गई. सैकड़ों यूजर्स को अपनी ही फीड देखने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी एक्स के डाउन होने की पुष्टि की है.
एक्स की वेबसाइट खोलने पर पेज रिफ्रेश नहीं हो रहा है और फिर से रिफ्रेश करने के लिए कहा जा रहा है.
वेबसाइट पर आई दिक्कत
आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 5 बजे एक्स डाउन की शिकायतें देखी गईं हैं. इस दौरान यूजर्स को फीड देखने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. डाउनडिटेक्टर पर शाम 5:06 बजे एक्स डाउन को लेकर 1200 से ज्यादा रिपोर्ट की गईं.
इसमें से 49% फीड को लेकर, 29% वेबसाइट और 22% शिकायतें सर्वर कनेक्शन में दिक्कत को लेकर आई हैं.हमें भी वेबसाइट पर एक्स इस्तेमाल करने में दिक्कत देखने मिली, लेकिन इस दौरान मोबाइल एप पर सोशल मीडिया काम कर रहा था.
वेबसाइट पर आई दिक्कत
आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 5 बजे एक्स डाउन की शिकायतें देखी गईं हैं. इस दौरान यूजर्स को फीड देखने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. डाउनडिटेक्टर पर शाम 5:06 बजे एक्स डाउन को लेकर 1200 से ज्यादा रिपोर्ट की गईं. इसमें से 49% फीड को लेकर, 29% वेबसाइट और 22% शिकायतें सर्वर कनेक्शन में दिक्कत को लेकर आई हैं. हमें भी वेबसाइट पर एक्स इस्तेमाल करने में दिक्कत देखने मिली, लेकिन इस दौरान मोबाइल एप पर सोशल मीडिया काम कर रहा था. सोशल मीडिया वेबसाइट खोलने पर “कुछ गड़बड़ हो गई है. दोबारा लोड करने का प्रयास करें.” स्क्रीन दिखाई दे रहा था.
सिर्फ भारत नहीं अमेरिका में भी डाउन हुआ एक्स
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, एक्स पर यह आउटेज मंगलवार शाम 5:20 बजे तक देखा गया जिसमें दुनियाभर से यूजर्स रिपोर्ट दर्ज की गईं. भारत के अलावा अमेरिका और यूके में भी आउटेज देखा गया है. डाउनडिटेक्टर ने अमेरिका में इस दौरान X तक पहुंचने में कठिनाई का सामना कर रहे यूजर्स की 10,000 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की थीं. आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिका में मोबाइल ऐप पर सबसे ज्यादा समस्या रही. इसके अलावा इसकी 61% शिकायतें वेबसाइट से जुड़ी हैं, 28% और सर्वर कनेक्शन एरर 11% हैं.






