एसपी विजय पाण्डेय ने किया थाना कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा – रक्षित केन्द्र में जनरल परेड के निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा द्वारा आज मुताबिक रोस्टर के कोतवाली थाना जांजगीर का भी वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना में संधारित समस्त दस्तावेज , अभिलेख , रजिस्टर का अवलोकन तथा आर्म्स एन्युनेशन , जप्ती माल के रख रखाव को चेक किया गया और सही-सही संघारण करने हिदायत दी गई। आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने की दिशा में प्रतिवद्धता के साथ बेहतर पुलिसिंग करने एवं पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष कार्रवाई करने निर्देशित किया। साथ ही फरियादियों की शिकायत पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई करने एवं महिला संबंधी अपराधों में कमी लाने की दृष्टिकोण से भीड़भाड़ वाली इलाकों में सबन पेट्रोलिंग तथा संपत्ति संबंधित अपराधों की रोकथाम करने एवं रात्रि में सक्रियता के साथ गश्त करने निर्देशित किया। थाना कोतवाली जांजगीर पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाकर जुआ / सट्टा एवं नशे कारोबारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई है तथा भविष्य में भी टीम वर्क के साथ सूचना संकलन कर लगातार कार्रवाई जारी रखने निर्देशित किया। थाना में लंबित अपराध , चलान , मर्ग , शिकायत का समयावधि में निराकरण करने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जन जागरूकता के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में प्रस्तर -प्रसार करने , बीट प्रणाली के अधार पर अपने अपने बीट ग्राम पर भ्रमण करने और लोगो की वर्तमान में ही रहे सायबर अपरायों से बचने के लिये थाना क्षेत्रों में जन- जागरुकता अभियान चलाकर कर लोगों को जागरूक करने एवं आम जनता से लगातार संपर्क रखने , थाना क्षेत्र में यदि अवैध शराब गांजा के बिक्री की सूचना मिलती है तो आरोपियों के विरुद्ध त्वरित विधिसम्मत कार्यवाही करने , थाना क्षेत्र के गुण्डा निगरानी बदमाशो को समय-समय पर चेक करने एवं उनके गतिविधियों पर सतत निगाह रखने हिदायत दिया गया। बाना निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने की हमेशा साफ सफाई रखने की हिदायत दी गई। साथ ही उपस्थित अधिकारी / कर्मचारियों से व्यक्तिगत चर्चा भी गई है।
सउनि नरेन्द्र डिक्सेना को किया निलंबित
प्रार्थी द्वारा मोबाईल एवं पैसे की लूट की घटना विवेचना अधिकारी सउनि नरेन्द्र डिक्सेना थाना मुलमुला को बताने के बावजूद भी उसके द्वारा विधिसम्मत धराओं के तहत कार्यवाही ना कर समान्य मारपीट की धारा लगाकर अपराध पंजीबद्व कर कर्तब्य के लापरवाही बरतने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा द्वारा आज उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।