दमोह में सोते समय कुल्हाड़ी से हमला: राहर के खेत में मवेशियों को घुसने से मना किया तो आरोपी ने मारी कुल्हाड़ी, घायल जिला अस्पताल में भर्ती

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Damoh
  • When The Cattle Refused To Enter Rahar’s Field, The Accused Killed The Ax, The Injured Admitted To The District Hospital

दमोहएक घंटा पहले

दमोह के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले अगारा गांव में खेत में बने घर में सो रहे एक युवक को पड़ोस से सटे खेत के मालिक ने कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। यह पूरा विवाद रविवार रात का है। घायल की चाची दुर्गाबाई ने बताया कि मैं अपने भतीजे के साथ खेत पर थी। शाम को बेलखड़ी निवासी रिश्ते में मेरे भतीजे चतुर सिंह के मवेशी मेरे राहर के खेत में घुस गए थे। मेरे भतीजे शोभरन ने उन्हें रोका, तो उन्होंने विवाद शुरू कर दिया। रात में जब मैं और मेरा भतीजा सो रहे थे, तभी चतुर सिंह, शंकर धनबाई और एक जन पहुंचे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। भतीजे को गंभीर चोट आई है। इसलिए मैं उसे जिला अस्पताल लेकर आई। आरोपियों से हमारा पहले से विवाद चल रहा है। कुछ समय पहले आरोपियों ने मेरे पति को 307 में फंसा दिया था, तब से मेरे परिवार के सभी लोग जेल में बंद हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button