Chhattisgarh

दंतेवाड़ा जेल लोक अदालत में पांच प्रकरण रखे गये, दो का हुआ निराकरण

0.जेल में प्रति शनिवार लगायी जायेगी लोक अदालत

दंतेवाड़ा, 17 अक्टूबर। राज्यस्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का शुभारंभ माननीय न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी, न्यायाधीश, छग उच्च न्यायालय एवं कार्यवाहक अध्यक्ष सालसा के द्वारा केन्द्रीय जेल रायपुर से रविवार को कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ वीडियों कांन्फ्रेंसिग के माध्यम से किया गया। जेल लोक अदालत में बंदियों के प्रकरणों में अपराध स्वीकार करना, प्ली- बारगेनिंग एवं शमनीय प्रकरण जो कि सीजेएम/न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के न्यायालय में लंबित है, के प्रकरणों को निराकरण का प्रयास किया गया। जिसमें जिला जेल दंतेवाड़ा में परिरूद्ध 06 बंदियों के 05 प्रकरण जेल लोक अदालत में रखे गये, जिसमें से 02 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का आयोजन जिला जेल दंतेवाड़ा में किया गया। इसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा अब्दुल जाहिद कुरैशी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेवाड़ा रश्मि नेताम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अविनाश दुबे, नोडल अधिकारी, जेल लोक अदालत एवं तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी विजय कोठारी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार सोनी, जेल अधीक्षक जी.एस.शोरी मौजूद थे।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जेल में परिरुद्ध बंदियों हेतु विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा अब्दुल जाहिद कुरैशी ने बताया कि बंदियों के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु छग में पहली बार उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशानुसार वृहद जेल लोक अदालत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छोटे-छोटे प्रकरणों का जेल में ही अदालत लगाकर निराकरण किया जाएगा । सभी बंदियों के विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button