बुलेरो में शराब ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार: 1 लाख 5 हजार रुपए की 30 पेटी शराब जब्त, दीपावली पर गांव-गांव खपाने की थी योजना

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • 30 Boxes Of Liquor Worth 1 Lakh 5 Thousand Rupees Confiscated, There Was A Plan To Consume It From Village To Village On Diwali

शिवपुरी43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले की बैराड़ थाना पुलिस ने खटका तिराहे पर शराब से भरी एक बुलेरो गाड़ी पकड़ी है। दो आरोपी पंकज राठौर और आनंद तोमर 1 लाख 5 हजार रूपए कीमत की देशी प्लेन मदिरा रखे हुए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शराब की 30 पेटियां और बुलेरो गाड़ी जब्त कर ली है।

थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक जगेश सिकरवार को रात में सूचना मिली कि एक बुलेरो कार में बड़ी संख्या में शराब भरकर लाई जा रही है, जिसे क्षेत्र में खपाया जाएगा। इस सूचना पर सिकरवार दल-बल के साथ खटका तिराहे पहुंचे। उन्होंने चैकिंग लगा दी। इसी दौरान कुछ देर बाद गोपालपुर की ओर से एक स्लेटी रंग की बुलेरो गाड़ी आती दिखी। उसकी घेराबंदी कर उसे रोक लिया।

गाड़ी में थी शराब की 30 पेटियां
उसमें बैठे दोनों आरोपी पंकज पुत्र मोहन सिंह राठौर निवासी गुरुद्वारे के पास मोहना और आनंद पुत्र भंवर सिंह तोमर निवासी गौशाला के पास शिवपुरी से पूछताछ की। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें सफेद रंग के गत्ते की 30 पेटियां रखी हुईं थीं।

दोनों आरोपियों को कर लिया गिरफ्तार
प्रत्येक पेटी में 48-48 देशी प्लेन शराब के क्वार्टर रखे हुए थे, जिसकी कीमत 1 लाख 5 हजार रूपए आंकी गई। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से शराब परिवहन करने के दस्तावेज मांगे तो दोनों में से कोई दस्तावेज नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस ने शराब सहित वाहन को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 34/2 आबकारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button