Chhattisgarh

जांजगीर चांपा पुलिस की बड़ी कामयाबी: 7 दिनों में व्यापारी से 10 लाख की लूट करने वाले शातिर लुटेरे पकड़े गए


जांजगीर चांपा, 14 सितम्बर । जिले में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। चौकी नैला क्षेत्र में एक व्यापारी से रात्रि में चाकू की नोक पर 10 लाख रुपये लूट कर भागने वाले शातिर लुटेरों को पुलिस ने मात्र 7 दिनों में लूट की पूरी रकम के साथ धर दबोचा है।

घटना दिनांक 6 सितंबर 2025 को गणेश विसर्जन की रात करीबन 9:15 बजे की है। व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल निवासी नैला अपने दुकान से दुकानदारी करके स्कूटी में बैग में लाखों रुपये लेकर घर जा रहे थे। नैला गली कुबेर पारा के पास पहुंचने पर आरोपियों ने उन्हें स्कूटी से गिराकर चाकू दिखाकर बैग में रखे लाखों रुपये लूट लिए। तत्काल सूचना पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और सीएसपी श्रीमती कविता ठाकुर घटना स्थल पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने घटना की रात्रि में ही आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 अलग-अलग टीमें गठित कीं।

गठित टीमों के नेतृत्वकर्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और क्षेत्र के बदमाशों एवं व्यापारी के दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की गई। सायबर टीम जांजगीर की सक्रियता से पता चला कि व्यापारी के नजदीकी पूर्व कर्मचारी और नैला क्षेत्र के आदतन बदमाश सहित 4 आरोपी घटना में शामिल हैं। आरोपियों में मास्टर माइंड विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक (पूर्व नौकर), मुकेश सूर्यवंशी और निलेश पंडित उर्फ विक्की को पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ में घटना करना स्वीकार किया।

आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम नगदी 10 लाख 44 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी से तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पूछताछ करने पर दिनांक 18 जुलाई 2025 को बोदसरा शराब दुकान में चोरी की घटना भी स्वीकार की, जिसमें 64000 रुपये बरामद हुए। बदमाश मुकेश सूर्यवंशी पर थाना जांजगीर में हत्या का प्रयास सहित अन्य अपराधिक मामले हैं और वह फरार चल रहा था।

इस कामयाबी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में निरीक्षक पारस पटेल, साइबर टीम, चौकी नैला और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button