VIP रोड में ऑटो से स्टंट, VIDEO: पुलिस ऑटो की पहचान में जुटी, जब्त होंगे दोनों ऑटो

[ad_1]

भोपाल2 मिनट पहले

भोपाल में स्टंट बाज ऑटो चालक खुद की जिंदगी के साथ लोगों की जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ई-ऑटो से दो चालक वीआईपी रोड कर स्टंट कर रहे हैं। वीडियो में तीन पहिया ऑटो का एक पहिया को उठाकर स्टंट करते हुए दिख रहे हैं। स्टंट के दौरान मार्ग से गुजर रहे वाहन चालक भी हैरान रह गए। स्टंटबाजी के वीडियो को ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान में लिया है। डीसीपी, ट्रैफिक हंसराज सिंह ने बताया कि दोनों आटो की पहचान की जा रही है। पहचान के बाद उन्हें जब्त कर ट्रैफिक रूल्स के मुताबिक उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वीडियो की सत्यता को भी जांचा जा रहा कि वह कब का है।

बैटरी वाले दोनों ऑटो
ट्रैफिक पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आटो बैटरी वाले हैं। जिनमें दोनों चालक स्‍टंट की जुगलबंदी दिखाते हुए आटो को एक ओर झुकाते हुए तीन के बजाय दो पहियो पर दौड़ा रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि दोनों ऑटो चालकों ने खुद ही अपने किसी साथी से वीडियो रिकार्ड कराया होगा। वीडियो में स्‍टंट के दौरान सड़क से दूसरे वाहन भी गुजर रहे हैं। ऐसे में हादसा भी हो सकता था। वीआईपी रोड में स्टंट की पहला वीडियो नहीं है। इससे पहले भी कई युवा स्टंट करते इस तरह के वीडियो बनाकर वायरल कर चुके हैं। कई लोग हादसे का शिकार भी हुए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button