Chhattisgarh

VIDEO : SP Santosh Singh ने पैदल गश्त कर कराया सुरक्षा का अहसास, CSP, TI सहित 70 से अधिक पुलिस स्टाफ हुए शामिल

विजिबल पुलिसिंग को बढ़ावा देने, अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर नियंत्रण रखने हेतु पुलिस अधीक्षक स्वयं निकले मैदान में

थाना सिटी कोतवाली से प्रारंभ कर गोल बाजार, सदर बाजार, यदुनंदन चौक, नेहरू चौक होते हुए राजेंद्र नगर चौक तक

कोन्हेर गार्डन एवं राजेंद्र नगर चौक स्थित बाल उद्यान की सरप्राइस चेकिंग , ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्यवाही

बिलासपुर, 25 अप्रैल । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा आज सीएसपी सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल, सीएसपी कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के साथ शहर में आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर अंकुश लगाने एवं आम जनता के मध्य विजिबल पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु पैदल कॉम्बिंग पेट्रोलिंग किया गया।
पैदल पेट्रोलिंग थाना सिटी कोतवाली से प्रारंभ कर गोल बाजार, सदर बाजार, यदुनंदन चौक, नेहरू चौक होते हुए राजेंद्र नगर चौक तक की गई।


इस दौरान कोन्हेर गार्डन एवं राजेंद्र नगर चौक स्थित बाल उद्यान की सरप्राइस चेकिंग की गई। चेकिंग करते हुए वहां उपस्थित लोगों का नाम पता और बैठने का कारण पूछा गया। पैदल पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह को काली फिल्म लगी कार को रोका और उक्त गाड़ी से तत्काल काली फिल्म निकलवाया गया । ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्यवाही की गई ।


शहर में बेहतर एवं प्रभावी पोलिसिंग को बढ़ाने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं भीड़ वाले क्षेत्रों में पैदल घूमकर जायजा लिया गया ।


उक्त पैदल कांबिंग पेट्रोलिंग में 70 से अधिक पुलिस स्टाफ शामिल थे जिसमे प्रोबेशनर IPS श्री अमन झा, प्रोबेशनर DSP श्रीमती नुपुर उपाध्याय, थाना प्रभारी सिविल लाइन परिवेश तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली प्रदीप आर्या, थाना प्रभारी तारबाहर मनोज नायक, थाना प्रभारी तोरवा सुनील तिर्की, यातायात निरीक्षक मोहन भारद्वाज एवम अन्य पुलिस स्टाफ शामिल हुए। इस प्रकार की पैदल गश्त आने वाले समय मे लगातार अलग अलग क्षेत्रों में की जाती रहेगी।

Related Articles

Back to top button