Chhattisgarh

VIDEO : Kanker के दुर्गुकोंदल में सड़क निर्माण में लगे टैंकर में आगजनी, SP ने कहा- नक्‍सल वारदात नहीं

कांकेर, 25 नवंबर नक्‍सल प्रभावित कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल के मेड़ो लाटमरका मार्ग में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगी पानी टैंकर में आग लगी है। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्‍ट नहीं हो पाया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने से नक्सली घटना की भी आंशका जताई जा रही है, लेकिन घटनास्थल पर बैनर व पर्चे नहीं मिले हैं।

हालांकि किसी ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि पुलिस नक्सली घटना से इंकार कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वाहनों को नक्सलियों ने आग नहीं लगाई है। असामाजिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात कह रही है।

दुर्गुकोंदल थाना प्रभारी से बात करने पर उनके द्वारा नक्सली घटना से इंकार किया है। और कहा कि सिर्फ एक ही वाहन के टायरों में आग लगी है। जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button