Sports

Video: श्रीलंका ने पाकिस्तान के मुंह से छीनी जीत, फूट कर रोने लगा बाबर आजम का ये तूफानी खिलाड़ी

पाकिस्तान का एशिया कप जीतने का सपना टूट गया. एक बार फिर ये टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच पाई. श्रीलंका ने गुरुवार को एशिया कप-2023 के मैच में पाकिस्तान को बेहद रोमांचक मैच में दो विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली. फाइनल में श्रीलंका का सामना भारत से होगा. पाकिस्तान की हार के बाद पूरी टीम को यकीन नहीं हो रहा था कि वह कैसे हार गई. पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी काफी दुखी थे. लेकिन बाबर आजम की कप्तानी वाली इस टीम का एक खिलाड़ी तो इस हार के बाद जमकर फूट-फूट कर रोने लगा. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के खिलाफ इसी मैच में अपना वनडे डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज जमन खान थे.

बारिश के कारण ये मैच देरी से शुरू हुआ इसलिए ओवरों में कटौती की गई और मैच 45-45 ओवर का कराने का फैसला किया गया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन फिर बारिश आ गई और इसके बाद अंपायरों ने 42-42 ओवरों का मैच कराने का फैसला किया. पाकिस्तान ने 252 रन बनाए. श्रीलंका को यूं तो 253 रनों का टारगेट मिलना था लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत पाकिस्तान के खाते में से एक रन कम कर दिया गया और श्रीलंका को उतना ही टारगेट मिला जितना स्कोर पाकिस्तान ने बनाया था.

https://x.com/veerkhan99/status/1702469002847572253?s=20

जमकर रोए जमन

आखिरी ओवर में श्रीलंका को आठ रनों की जरूरत थी. पाकिस्तान की तरफ से आखिरी ओवर फेंक रहे थे जमन खान. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और लगा कि वह पाकिस्तान को मैच जिता देंगे, लेकिन पांचवीं गेंद पर चरिता असलंका ने चौका मार दिया. यहां से मैच पाकिस्तान की गिरफ्त से निकल गया और श्रीलंका को जीत मिली. लेकिन जैसे ही असलंका ने आखिरी गेंद पर दो रन लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई जमन बेहद मायूस हो गए. वह मैदान पर बैठ गए और अपना सिर जमीन पर टेक दिया. उनकी आंखें नम हो गई थीं. वह फिर खड़े होकर रोने लगे. शाहीन शाह अफरीदी ने उन्हें गले लगाया और चुप रहने को कहा. जमन ने इस मैच में छह ओवर गेंदबाजी की और 39 रन दिए, लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए.

11 साल से नहीं जीता एशिया कप


पाकिस्तान ने 11 साल से एशिया कप का खिताब नहीं जीता है. इस टीम ने आखिरी बार 2012 में ये खिताब जीता था लेकिन इसके बाद पाकिस्तान दोबारा ये ट्रॉफी नहीं उठा पाई है. पिछले साल पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन श्रीलंका ने उसे हरा दिया था. इस बार उम्मीद थी कि पाकिस्तान और भारत का फाइनल होगा लेकिन श्रीलंका ने ऐसा नहीं होने दिया.

Related Articles

Back to top button