Chhattisgarh

VIDEO : राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की सर्वे को नही मानने के बयान का किया खण्डन, कहा…

कोरबा, 08 नवंबर । कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की सर्वे को नही मानने के बयान का खण्डन करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कहा है कि इस तरह की कोई रिपोर्ट तैयार हुई है, इसकी जानकारी मुझे नही है। ऐसे में रिपोर्ट को मानने या नही मानने का कोई सवाल ही नहीं उठता। मैने यही कहा था पर इसे तोड़– मरोड़ कर प्रस्तुत जा रहा है।

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने यह भी कहा है कि पुनिया उनके सर्वमान्य नेता है। उनके मार्गदर्शन में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। उनकी प्रतिष्ठा के विरुद्ध कोई बात करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। यहां बताना होगा कि राजस्व मंत्री के बयान को लेकर कई तरह की राजनैतिक अटकलें लगाई जा रही थी। माना जा रहा है कि उनके इस बयान के बाद इस मामले में विराम लग जएगा है।

Related Articles

Back to top button