Chhattisgarh
CG BREAKING : स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट, इस जिले में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण….

दुर्ग,20 अप्रैल । छत्तीसगढ़ में हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पूरे प्रदेश में 2408 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। कक्षा 12वीं की परीक्षा में लगभग 3 लाख 28 हजार और कक्षा 10वीं की परीक्षा में 3 लाख 38 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
इसी के अंर्तगत दुर्ग जिले में भी कक्षा 12वीं की और कक्षा 10वीं की परीक्षा होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है और अब परीक्षार्थियों को उम्मीद है कि माध्यामिक शिक्षा मंडल जल्द से जल्द परिणाम घोषित करें जिससे वे अपनी आगे की तैयारी समय पर कर पाएं।
Follow Us