Chhattisgarh

KORBA : कुमार पेट्रोल पंप पर किक मारते ही आग की लपटों के साथ धधक उठी बाइक, मचा हड़कंप

कोरबा. आपने गर्मी के दिनों में पेट्रोल पंप में ईंधन भरवा रही गाड़ियों में आग लगने का वीडियो देखा होगा. ऐसा ही एक वीडियो कोरबा के पेट्रोल पंप में सामने आया है. पेट्रोल भरवाकर मोटरसाइकिल चालू करने जैसे ही युवक ने किक मारा तुरंत मोटरसाइकिल से आग की लपटें उठने लगी.

यह घटना का वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. गर्मी के दिनों में पेट्रोल पंप में सावधानी बरतनी नसीहत दी जाने लगी है.


कोरबा के निहारिका क्षेत्र स्थित कुमार पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने पहुंचे मोटरसाइकिल में आग लग गई. युवक बाइक में पेट्रोल डालने के बाद जैसे ही किक मारा तुरंत बाइक के इंजन के पास आग धधक गई. बताया जा रहा है कि तेज़ गर्मी व शार्ट सर्किट की वजह से बाइक में आग लगी है.

पेट्रोल पंप के कर्मियों के सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया.पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तुरंत ही अग्निशमन यंत्र से आग पे पाया काबू पाया. पेट्रोल पंप के कर्मियों की तत्परता से बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार युवक बाल-बाल बच गया.

Related Articles

Back to top button