Chhattisgarh

VIDEO : पुत्र मोह में भूपेश बघेल कांग्रेस को झोंक रहे आंदोलन में, जनता के लिए करेंगे परेशनी खड़ी- पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल

जांजगीर-चांपा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे को लेकर कांग्रेस द्वारा राज्यभर में किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सोमवार को जांजगीर स्थित जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी नेताओं ने कांग्रेस पर “पुत्र मोह” में पूरी पार्टी को झोंकने का आरोप लगाया। भाजपा ने कांग्रेस के प्रदर्शन को भ्रामक और जनता को गुमराह करने वाला बताया। इस मामले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए पुत्र मोह में पूरी पार्टी को आंदोलन में झोंकने और जनता के लिए परेशनी खड़ी करने का आरोप लगाया.

पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस आज एक ऐसे व्यक्ति के पक्ष में सड़क पर उतरी है, जिसका पार्टी में कोई पद ही नहीं है। इससे स्पष्ट है कि भूपेश बघेल ने पार्टी को व्यक्तिगत एजेंडे का माध्यम बना दिया है। जबकि वे अपनी ही पार्टी के विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर मुक दर्शक बने रहे।

इस दौरान भाजपा नेताओं नारायण चंदेल, भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बेश जांगड़े, सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक प्रशांत सिंह और पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कोयला ब्लॉक आवंटन, पेड़ों की कटाई और पर्यावरण स्वीकृति से जुड़े कई दस्तावेज भी मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किए। उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार के कार्यकाल में ही गारे पेलमा सेक्टर-2, केते एक्सटेंशन जैसे ब्लॉकों के लिए स्वीकृतियां भेजी गईं और पर्यावरण मंजूरी दिलाई गई।

प्रेसवार्ता में यह भी कहा गया कि कांग्रेस अब भ्रष्टाचार के आरोपियों को बचाने में जुटी है, जबकि एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई पूरी तरह कानून के तहत है। “चोरी और सीनाजोरी” की राजनीति अब जनता समझ चुकी है।

बाइट- नारायण चंदेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़

Related Articles

Back to top button