कुसमुंडा : शराब दुकान में सेंधमारी, दीवाल तोड़कर नकदी एवं महंगी शराब की बोतलें की पार, CCTV फुटेज में कैद हुआ वारदात

कोरबा,13 जुलाई (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर भुट्टा चौक स्थित देसी व विदेशी शराब दुकान में बीती रात एक नकाबपोश चोर ने सेंधमारी कर नगद ₹22000 एवं शराब की 8 बोतलें पार कर दी। मिली जानकारी के अनुसार देसी एवं विदेशी दुकान के मैनेजर पांडे ने कुसमुंडा थाने में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि बीते मंगलवार की दरमियानी रात अज्ञात चोर ने शराब दुकान का दीवाल तोड़कर दुकान अंदर अलमारी से ₹22000 नगदी एवं 8 महंगी शराब की बोतलें पार कर दी उक्त वारदात की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं हालांकि शातिर चोर अपना चेहरा गमछे से ढका हुआ था। घटना के दौरान दुकान का गार्ड भी ड्यूटी पर तैनात था बावजूद इसके चोरी हो गयी, यह जांच का विषय है। फिलहाल कुसमुंडा पुलिस मामले की जांच में कर रही है।
Follow Us