शहडोल में नवरात्रि पर्व की तैयारी: रंगीन रोशनी से सजाए पंडाल; धनपुरी, बुढ़ार, बकहो, ब्यौहारी, जयसिंहनगर, खांड में विराजित विशाल प्रतिमाएं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shahdol
  • Colorfully Decorated Pandals; Huge Statues Enshrined In Dhanpuri, Budhar, Bakho, Beauhari, Jaisinghnagar, Khand

शहडोल5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहडोल जिले में शारदीय नवरात्र की तैयारियां जारी हैं। दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना करने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मूर्तिकारों ने प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया। जिला मुख्यालय से लेकर नगर पालिका धनपुरी व नगर परिषद बकहो, बुढ़ार जयसिंहनगर, ब्यौहारी, खाड़ आदि सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित करने जगह-जगह दुर्गा पंडाल सज रहे हैं।

महंगाई की मार भले ही दुर्गा समितियों के सदस्यों को झेलनी पड़ रही हो। बावजूद, इसके मां जगत जननी को विराजित करने के लिए इनका उत्साह देखते ही बन रहा है। शहडोल नगर पालिका क्षेत्र के गल्ला मंडी, सब्जी मंडी, पांडव नगर, बिजली ऑफिस के समीप, जयस्तंभ चौक, सोहागपुर गढ़ी, न्यू बस स्टैंड रोड, बुढार चौक, किरन टॉकीज के पास, दरभंगा चौक, रेलवे कॉलोनी, सिंहपुर रोड, परमट, पुरानी बस्ती, कोनी तिराहा पर विशाल प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

बुढ़ार में तमेरन मोहल्ला, नेहरू पार्क के पास, बस स्टैंड, हरे माधव कालोनी, कालेज चौक, बरियान टोला, पाठक मोहल्ला, सोनारन टोला, शारदा मंदिर के पास, लकड़ी टाल के पास, नगर पंचायत चौक, आर्दश कालोनी, पत्ता गोदाम के पास, थाना परिसर सहित धनपुरी के ज्वालामुखी मंदिर, गोल बाजार, कच्छी मोहल्ला, विलियस, 1 नंबर कैंप, कुदरा टोला, संग्राम सिंह दफाई में विराजित माता की प्रतिमाएं देखने लोगों की भीड़ जुटेगी।

जयसिंहनगर में बस स्टैंड, जनकपुर रोड, बंधा बाजार, दुर्गा मंदिर के पास, शहडोल रोड आदि स्थानों सहित नगर परिषद खाड़ के बाणसागर शिव मंदिर, बस स्टैंड, चंडी माता मंदिर, खेर माता मंदिर, पीसी चौराहा, झंडा बाजार आदि स्थानों में आकर्षक प्रतिमाएं विराजित की जाएंगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button