Chhattisgarh

कोरबा पुलिस के एसआई की मौत, दो आरक्षक घायल

कोरबा, 09 नवंबर । जिले के पाली पुलिस स्कॉर्पियो गाड़ी में यूपी आरोपी को पकड़ने गई थी आरोपी को पड़कर यूपी से कोरबा वापस लौटते समय वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया इस हादसे में एक सब इंस्पेक्टर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं आरोपी समेत तीन आरक्षक घायल हो गए। इस घटना के बाद तत्काल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि पाली थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर का नाम विलायत अली की मौत हो गई है वही आरक्षक नारायण कश्यप और शैलेंद्र तंवर समेत एक अन्य आरक्षक और आरोपी भी घायल हो गया है जिनका उपचार अभी जारी है।

बताया जा रहा कि घटना गौरेला के ग्राम खंता के पास घटी है 09/11/2024 को थाना गौरेला के ग्राम मेढुका में सुबह करीब 6/00 बजे वेंकट नगर साइड से आ रही स्कोर्पियो गाड़ी के सामने अचानक कुत्ता आ जाने से स्कोर्पियो पलट गई जिसमें कोरबा जिले के पाली थाना में पदस्थ 1)उप निरीक्षक विलायत हुसैन 56 वर्ष थाना पाली (फौत), 2)आरक्षक नारायण कश्यप ,3)आरक्षक शैलेंद्र कंवर (घायल),4)करमु गाड़ी ड्राइवर,5)गोपी कुमार सहायक सवार थे, जो कानपुर up से वापस कोरबा जा रहे थे, घायल को तत्काल जिला अस्पताल जीपीएम भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button