Entertainment

Urfi Javed: ‘दो दिल मिल रहे हैं’ उर्फी जावेद ने पहन ली ऐसी ड्रेस, फैंस बोले- एक हमे दे दो

ट्विटर पर इस तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा है, ‘दो दिल मिल रहे हैं.’ उर्फी की इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट आ रहे हैं. फैंस इस गाने को कंप्लीट करते हुए लिख रहे हैं, ‘मगर चुपके चुपके’. वहीं एक यूजर ने तो उर्फी का एक दिल ही मांग लिया.

उर्फी ने इस ड्रेस में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. वीडियो पर लिखा है, ‘कपड़े ऐसे पहनो कि चार लोग बोलें, ये भी क्यों पहना है’ अब उर्फी पूछ रही हैं कि ये 4 लोग आखिर हैं कौन?

उर्फी ने व्हाइट ड्रेस पहनी है जिसे आगे से कट किया गया है. ब्रेस्ट शेप में कट इस ड्रेस पर उर्फी ने दो लाल रंग के दिल चिपका रखे हैं. ये दिल एक पतली चेन से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. उर्फी के इस बिंदास अंदाज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

खास बात ये है कि उर्फी ने इस ड्रेस पर लाल दुपट्टा कैरी किया है जिसे लहराते हुए जमकर पोज दे रही हैं. इस दुपट्टे से उर्फी ने अपने सिर को ढ़का हुआ है. अब ऐसा सिर्फी ही कर सकती हैं. हालांकि इससे पहले उर्फी की बैग वाली ड्रेस सभी को खूब पसंद आई थी.

Related Articles

Back to top button