Utterpradesh

UP Police Bharti 2026: यूपी पुलिस भर्ती में बड़ी राहत, योगी सरकार ने उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी

उत्तर प्रदेश । सरकार ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पुलिस और जेल विभाग की सीधी भर्ती में आयु सीमा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। राज्य सरकार ने कुल 2,679 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट देने की घोषणा की है।

इस संबंध में सरकार की ओर से आधिकारिक शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। यह छूट यूपी पुलिस की सीधी भर्ती 2025-26 के तहत दी जा रही है। इसमें आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी, सशस्त्र पुलिस, विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन, घुड़सवार पुलिस और जेल वार्डर (पुरुष एवं महिला) जैसे पद शामिल हैं।

सरकार ने साफ किया है कि यह फैसला अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए एक बार के लिए विशेष छूट के रूप में लिया गया है। इससे वे युवा भी आवेदन कर सकेंगे जो पहले उम्र सीमा के कारण भर्ती से बाहर हो रहे थे। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह निर्णय युवाओं को न्याय देने और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

गौरतलब है कि इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आयु सीमा में छूट की मांग की थी, जिसके बाद सरकार ने यह अहम फैसला लिया। अब इस फैसले से हजारों अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा और लंबे समय से चली आ रही उनकी मांग पूरी हो गई है।

Related Articles

Back to top button