Utterpradesh

UP NEWS: अस्सी घाट पर मारपीट, किराए को लेकर नाविकों और पर्यटकों के बीच झगड़ा, आधा दर्जन को पुलिस ने हिरासत में लिया

वाराणसी। अस्सी घाट पर गुरुवार को नाविकों और चंदौली से घूमने आए दो पर्यटकों के बीच किराए को लेकर विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। इस घटना से घाट पर अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक, चंदौली से आए दो व्यक्ति बीएचयू में अपने परिचित का इलाज कराने पहुंचे थे। खाली समय में उन्होंने अस्सी घाट पर घूमने का फैसला किया। घाट पर नाविकों से बातचीत के दौरान किराए को लेकर विवाद शुरू हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतर आए।

घटना के बाद पर्यटन पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए झगड़ रहे लोगों को जल पुलिस कार्यालय ले जाकर शांत किया। अस्सी चौकी इंचार्ज दिगंबर उपाध्याय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और विवाद में शामिल छह लोगों को हिरासत में लिया।

चौकी इंचार्ज ने बताया कि घाट पर नाव किराए की कोई निर्धारित रेट लिस्ट नहीं है। इस वजह से अक्सर पर्यटकों और नाविकों के बीच विवाद हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इस समस्या के समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button