UP BREAKING NEWS : बुर्का पहनकर मेले में पहुंचा शख्स, बच्चा चोर समझकर लोगों ने पीटा

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बुर्का पहनकर मेले में पहुंचे शख्स को लोगों ने बच्चा चोर समझकर खूब पीटा। पकड़े गए शख्स से पुलिस पूछताछ कर रही है।

बरेली में बुर्का पहनकर रामलीला मेले में पहुंचे अधेड़ को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर पीट दिया। उसका साथी वहां से भाग निकला। दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं। पकड़े गए युवक को पुलिस मानसिक मंदित बता रही है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

बुधवार को दशहरे के दिन एक बाइक पर दो लोग मेले में पहुंचे थे। बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने बुर्का पहन रखा था। बुर्कानशीन के हावभाव देखकर लोगों को उस पर कुछ शक हुआ तो उन्होंने बाइक रोक ली। बुर्का उतारा तो अंदर दाढ़ी वाला अधेड़ निकला। इस बीच उसका साथी बाइक छोड़कर भाग निकला। बुर्का पहने अधेड़ का नाम पूछने के बाद भीड़ ने बच्चा चोर का शोर मचाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। उसे भीड़ से बचाकर बाइक सहित थाने ले आए। पूछताछ में अधेड़ ने अपना नाम मियां और खुद को भोजीपुरा के गांव बंजरिया में रहने वाला बताया। 

परिजन और गांव के लोग पहुंचे थाने
सूचना पर अधेड़ के परिजन भी गांव वालों के साथ बहेड़ी कोतवाली पहुंच गए। मियां के घरवालों ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक रूप से कमज़ोर है। अक्सर महिलाओं का भेष बनाकर घूमता रहता है। उन लोगों ने बताया कि भागने वाला युवक भी उन्हीं के गांव का है, लेकिन दूसरे समुदाय का है। मौके पर मिली बाइक भी उसी युवक की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक यह सामने नहीं आया है कि दूसरे समुदाय का युवक उसे बुर्का पहनाकर मेले में क्यों लेकर गया था।बुर्का में मिला व्यक्ति मानसिक बीमार है और भोजीपुरा में एक धर्मस्थल पर रहता है। लोगों ने बताया है कि वह अक्सर महिलाओं के कपड़े पहन लेता है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button