Uncategorized
KORBA BREAKING NEWS : नहर में मिली युवती की हुई शिनाख्त, 17 सितम्बर से थी लापता
कोरबा, 19 सितम्बर (वेदांत समाचार)। कोरबा क्षेत्र अंतर्गत 17 सितम्बर से लापता युवती की लाश देर रात जांजगीर जिला के नैला नहर में तैरती मिली है। जिसकी सूचना नैला पुलिस ने दी । जानकारी के अनुसार प्रियंका साहू उम्र 19 वर्ष 17 सितम्बर से लापता थी जिसकी सूचना परिजनों ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी । जिसकी लाश नैला नहर में तैरती मिली। जिस पर मर्ग के संबंध में कोरबा सिटी कोतवाली में धारा 363 कायम किया था।
Follow Us