Entertainment

Uorfi Javed : नंगे पैर लालबागचा राजा दर्शन के लिए पहुंचीं उर्फी, सिर पर चुन्नी रखकर की आरती, देखें तस्वीरें…

बी-टाउन के कई सेलिब्रिटीज मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन करने जा रहे हैं। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) तक ने लालबागचा राजा के दर्शन किए। अब एक्ट्रेस से फैशनिस्टा बनीं उर्फी जावेद () भी लालबागचा राजा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं।

उर्फी हमेशा अपने लुक से लोगों का ध्यान खींचती हैं। चाहे बोल्ड हो या फिर ट्रेडिशनल, उर्फी जानती हैं कि उन्हें अपने हर लुक में यूनिक टच कैसे देना है। लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचीं उर्फी जावेद ने अपने अनोखे स्टाइल से फैंस को हैरान किया। वह बेबी पिंक कलर के सूट में नजर आईं।इस दौरान एक्ट्रेस ने दुपट्टे से लंबा घूंघट ओढ़ रखा था। ग्लॉसी मेकअप और हेयर बन में उर्फी बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उनका ये लुक फैंस को पसंद आ रहा है। कुछ लोग यहां तक कह रहे हैं कि क्या उर्फी जावेद सुधर गई हैं।

उर्फी जावेद का वर्क फ्रंट

उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्ट्रेस की थी। वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘कसौटी जिंदगी की 2’, ‘बेपनाह’ और ‘मेरी दुर्गा’ जैसे टीवी शोज में साइड रोल किए। उर्फी को लाइमलाइट बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 से मिली। आखिरी बार एक्ट्रेस को स्प्लिट्सविला सीजन 14 में देखा गया था।

Related Articles

Back to top button