रतलाम में खाद्य एवं औषधि विभाग की कार्रवाई: कलेक्टर के सख्त निर्देश के बाद मिलावट के खिलाफ कार्रवाई में जुटे खाद्य सुरक्षा अधिकारी, दूध डेयरीयों से लिए घी के नमूने

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Food Safety Officers Engaged In Action Against Adulteration After Strict Instructions From Collector, Samples Of Ghee From Milk Dairies

रतलाम43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम में मिलावट के खिलाफ कार्रवाई करने के कलेक्टर के निर्देशों के बाद खाद्य एवम औषधि विभाग अलर्ट पर नजर आ रहा है। रतलाम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। रतलाम में आज दूध डेयरीयों निरीक्षण कर दी के नमूने लिए गए। जी के सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित सेंट्रल भेजे जाएंगे।

खाद एवं औषधि विभाग की टीम बाजार स्थित दूध डेयरी और अन्य दुकानों पर पहुंची जहां महावीर घी भंडार नोलाईपूरा से खुला घी , चंद्र कमल घी न्यू पालीवाल माणकचोक से खुला घी ,श्री मां डेयरी से खुला घी, श्री गणेश दूध भंडार भांडारीवास से खुला घी के सैंपल लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए है। जहां से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।सभी संस्थानों को स्वच्छता बनाए रखने एवम गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का निर्माण , संग्रहण एवम विक्रय करने के निर्देश दिए गए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button