Entertainment
TV & Bollywood के एक्टर शाहनवाज प्रधान का निधन

मुंबई ,18 फरवरी । टीवी और बॉलीवुड के एक्टर शाहनवाज प्रधान का निधन हो गया। महज 56 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह किसी फंक्शन में गए हुए थे इसी दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वे बेहोश होकर गिर गए। उन्हें फौरन मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें बचाया ना जा सका।
शाहनवाज प्रधान की मौत से टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। फेमस एक्टर राजेश तैलंग ने दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया, ‘शाहनवाज भाई आखिरी सलाम!! क्या गजब के जहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप, मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजरा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा।’ बता दे कि राजेश तैलंग ने भी ‘मिर्जापुर’ में अहम किरदार निभाया था।
Follow Us