Entertainment

Tunisha की मां वनिता शर्मा का दावा- वो घर पर भी ऊर्दू बोलने लगी थी, टोकने पर उसने कहा था- मुझसे शीजान ने शादी का वादा किया है

तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) मामले में एक्ट्रेस की मां ने बड़ा बयान दिया है। तुनिशा की मां वनिता शर्मा (Tunisha Mother Vanita Sharma) ने कहा है कि तुनिशा पिछले दो महीनों से घर में भी उर्दू के शब्द बोलने लगी थी और जब उन्होंने उसे टोका, तो उसने कहा कि नहीं मुझे उर्दू सीखनी है और शीजान खान ने मुझसे शादी का वादा किया है। वनिता शर्मा ने कहा कि जब तुनिशा ने शीजान की चैट देखी और उसका ब्रेकअप हो गया तब वह परेशान रहने लगी।

वनिता शर्मा ने कहा, “जब तुनिशा का ब्रेकअप हो गया और उसने शीजान की गर्लफ्रेंड के साथ उसकी चैट पढ़ी। उसके बाद से वह परेशान रहने लगी कि उसके साथ क्या हो गया। मैंने तुनिशा को पिछले 3 महीनों में 3 लाख रुपए दिया और वह सारा पैसे उसने शीजान के परिवार पर खर्च कर दिया।”

तुनिशा शर्मा की मां ने आरोप लगाया कि जो पैसे अपनी बेटी को गूगल पे के माध्यम से वह अपनी बेटी को भेजती थी, वह सारे पैसे वह शीजान के परिवार पर खर्च करती थी। उन्होंने कहा कि वह उनके बर्थडे मनाती थी। तुनिशा की मां ने यह भी कहा कि उनकी बेटी ने शीजान के बर्थडे पर उसे अपने पैसे से गिटार गिफ्ट किया था।

तुनिशा की मां ने उसके बॉयफ्रेंड शीजान पर नशा करने का आरोप लगाया। वनिता शर्मा ने कहा, “शीजान नशा करता था और तुनिशा उसके लिए पैसे देती थी। 1 महीने तक शीजान की गाड़ी खराब थी और तुनिशा मेरी गाड़ी इस्तेमाल करती थी और उसके सारे काम करती थी।” तुनिशा की मां ने कहा कि उनकी बेटी ने उन्हें शीजान के बारे में तब बताया, जब वह लद्दाख से शूटिंग करके घर आई थी। बता दें कि तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में आरोपी शीजान खान की जमानत टली गई है।

तुनिशा की मां ने कहा कि उस वक्त उन्होंने अपनी बेटी को सिर्फ इतना ही कहा था कि वह अपने काम पर ध्यान दें और यह सिर्फ एक शूटिंग चल रही है। तुनिशा को शीजान की मां और बहन घर पर नहीं टिकने देते थे और उसे किसी न किसी बहाने अपने पास बुला लेते थे।

Related Articles

Back to top button