Chhattisgarh

शिक्षक सम्मान समारोह मे शामिल हुए विधायक अनुज

  • गुरु के ज्ञान व मार्गदर्शन से जीवन की दिशा तय होती है: विधायक अनुज

रायपुर, 11 सितम्बर । आज विधानसभा के नगर पंचायत खरोरा में शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल हुए विधायक अनुज शर्मा| इस सम्मान समारोह में लगभग 200 से अधिक शिक्षकों को शाल, श्रीफल,स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर विधायक अनुज ने गुरुजनों को प्रणाम करते हुए कहा कि गुरु ही वे दीपस्तंभ हैं, जिनके ज्ञान, मार्गदर्शन और मूल्यों से जीवन की दिशा तय होती है। शिक्षक केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रहते, वे समाज में नई चेतना जगाने का कार्य करते हैं। हमारे शिक्षकगण विकसित भारत के संकल्प पूर्ति में एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जो अपने ज्ञान और नि:स्वार्थ भाव से समाज को एक नई दिशा और हमारी आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव को मजबूत बनाने में अतुलनीय भूमिका निभा रहे हैं। एक शिक्षक का धैर्य, समर्पण, और प्रेम ही वह शक्ति है जो एक सामान्य छात्र को असाधारण बनाती है। ऐसे ही एक सभ्य व शिक्षित समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले हमारे धरसींवा विधानसभा के शिक्षकों का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करने हेतु यह समारोह का आयोजन किया गया है, हमारा सौभाग्य हैं कि हम ऐसे गुरुजनों का सम्मान कर रहे हैं जो धरसींवा विधानसभा के उज्वल भविष्य और विकसित भारत बनाने में अपना अहम भूमिका निभा रहे हैं| हमारी डबल इंजन की भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम कर रही है।

मुख्यमंत्री समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू कर शिक्षा को और गुणवत्तापूर्ण बनाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि आने वाले समय में धरसींवा विधानसभा के हर स्कूल में डिजिटल कक्षाएं शुरू की जाएंगी। शिक्षकों के लिए नियमित प्रशिक्षण और छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि धरसींवा विधानसभा शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श बने।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, नवीन अग्रवाल, संदीप यदु, सुनील सोनी, टिकेश्वर् मनहरे,सोना वर्मा सहित शिक्षकगण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button