युवक की मौत: गेहूं की बोरी उतारते समय छत से गिरा युवक

[ad_1]
बमीठाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
ग्राम बेड़री में बीती रात छत में सूखने पड़े गेहूं की बोरी नीचे उतारते समय 40 वर्षीय युवक छत से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। कमलेश पिता कटिया कुशवाहा उम्र 40 वर्ष के मकान की छत पर गेहूं सूखने पड़ा था।
बीते रोज रात करीब 9 बजे गेहूं बोरी में भर कर कमलेश गेहूं की बोरी आंगन में खड़ी अपनी मां को पकड़ा रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ जाने पर वह छत से सिर के बल नीचे आ गिरा। जिससे सिर में गंभीर चोट आने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही एसआई एमएल मरावी ने मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा भरकर पीएम के लिए राजनगर स्वस्थ्य केंद्र भेजा। पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us