Entertainment
Tikki recipe: आपकी फेवरिट टिक्की भी हेल्दी हो सकती है, हम बता रहे हैं 3 हेल्दी रेसिपी
स्नैक्स के तौर पर ज्यादातर लोग अनहेल्दी और ऑयली फूड ऑप्शंस को चुनते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है कि स्नेक्स में आप कुछ हेल्दी नहीं ले सकते। साथ ही कुछ फूड हेल्दी होते हुए भी गलत कुकिंग के कारण अनहेल्दी हो जाते हैं। अलग-अलग तरह से बनाई जाने वाली टिक्की इसका उदाहरण हैं। आलू, कॉर्न, शकरकंद या अन्य सामग्रियों से बनी टिक्की को जब आप डीप फ्राई करती हैं, तो वह आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो जाती है। तो आपकी सेहत के लिए आज हम ले आए हैं 3 हेल्दी टिक्की रेसिपीज (3 healthy tikki recipes) ।
Follow Us