TI Surendra Swarnakar Suspended: लग्जरी गाड़ी में थानेदार की बिदाई के बाद चार्ज लेने से पहले ही IG ने पकड़ा दिया निलंबन का आदेश…

रायपुर I ट्रांसफर के बाद फिल्मी स्टाइल में रोड शो कर फेयरवेल लेने वाले TI की छुट्टी हो गई है। डोंगरगढ़ से बिलासपुर पहुंचते ही IG बीएन मीणा के कार्यालय से उन्हें सस्पेंशन लेटर थमा दिया गया। रविवार इंस्पेक्टर सुरेन्द्र स्वर्णकार का वर्दी पहनकर फिल्मी स्टाइल में रोड शो का वीडियो वायरल हुआ था।
छत्तीसगढ़ में इससे पहले किसी पुलिस के किसी भी बड़े अधिकारी की ऐसी विदाई आपने नहीं देखी होगी। दरअसल, डोंगरगढ़ टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार का बिलासपुर ट्रांसफर हुआ है। उनका सिंगल आर्डर निकला है। विदाई के दौरान सड़क को जाम कर पुलिस ने टीआई का जुलूस निकाल दिया। यहीं नहीं उन्हें कंधे पर बिठाकर पुलिसकर्मी नाचने लगे। बताते है कि पिछले 10 महीनों में टीआई ने क्षेत्र के लिए काफी काम किया। यही कारण है कि उन्हें इस तरह विदाई दी गई।
जानकारी के मुताबिक अनुशासनहीनता मामले में ये कार्रवाई की गई है। बिलासपुर में अपनी पिछली पोस्टिंग के दौरान कोरोनाकाल में पेट्राेल पंप के कर्मचारी व एक छात्र को जमकर पीटने के मामले में भी वो विवादों में आए थे।