Entertainment

‘The RajaSaab’ में भैरवी बनकर छाईं मलविका मोहनन, सोशल मीडिया पर बनीं सबसे बड़ी सीन-स्टीलर

मुंबई। हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘The RajaSaab’ आज ज़बरदस्त बज़ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। रिलीज़ के साथ ही सोशल मीडिया पर दर्शकों के शुरुआती रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है। फिल्म की कहानी, विज़ुअल्स और एंटरटेनमेंट वैल्यू के बीच जिस नाम ने सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह है मलविका मोहनन।

नेटिज़न्स एकमत से मान रहे हैं कि फिल्म की सबसे बड़ी ताकत मलविका मोहनन का किरदार भैरवी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर उन्हें लेकर लगातार तारीफों के पोस्ट वायरल हो रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “सच कहूं तो #TheRajaSaab की सबसे अच्छी चीज़ #MalavikaMohanan हैं, वो पूरी फिल्म चुरा लेती हैं।” वहीं एक अन्य पोस्ट में कहा गया, “उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस कमाल की है, हर फ्रेम में छाई रहती हैं।”

भैरवी का किरदार दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुका है। कई फैंस ने इसे फिल्म का सबसे यादगार पहलू बताया है। एक ट्वीट में लिखा गया, “Bhairavi has my heart।”

मलविका मोहनन की खूबसूरती और आत्मविश्वास से भरी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी भी चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है। दर्शकों का कहना है कि स्क्रीन पर उनके आते ही नज़रें हटाना मुश्किल हो जाता है। उनकी स्टाइल, एक्सप्रेशंस और ओवरऑल अपील को फिल्म का हाईलाइट बताया जा रहा है।

इसके साथ ही प्रभास के साथ उनकी केमिस्ट्री को भी खूब सराहा जा रहा है। कई दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को “स्मूद और प्रभावशाली” बताया है। एक वायरल पोस्ट में लिखा गया, “Prabhas + Malavika Mohanan = परफेक्ट कॉम्बिनेशन।”

कुल मिलाकर, ‘The RajaSaab’ की रिलीज़ के साथ ही यह साफ हो गया है कि भैरवी के रूप में मलविका मोहनन फिल्म की सबसे ज़्यादा सराही गई और चर्चित परफॉर्मेंस बनकर उभरी हैं, और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर वह सबसे बड़ी सीन-स्टीलर बन चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button