Team India को मिली बड़ी खुशख़बरी, पूरी तरह फिट हुआ ये स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेल रही है।इस सीरीज के बीच टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशख़बरी आई है। भारतीय क्रिकेट टीम का एक स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज पूरी तरह फिट हो गया है। भारत ने न्यूजीलैंड से पहले श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज खेली थी, इस सीरीज के पहले मैच के दौरान स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चोटिल हो गए थे। सैमसन के घुटने में चोट लगी थी, अब इस स्टार खिलाड़ी की चोट पर ही बड़ा अपडेट आया है। संजू सैमसन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके खुद अपनी चोट पर बड़ा अपडेट दिया है । संजू सैमसन चोटिल होने के बाद एनसीए में फिटनेस पर काम कर रहे हैं।
सैमसन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, सब सेट है और जाने के लिए तैयार हूं । हाल ही में उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था उसमें वह एनसीए में अभ्यास करते नजर आए थे। संजू सैमसन एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लेकिन उनकी भारतीय टीम में अब तक जगह फिट नहीं हो पाई है। संजू सैमसन ने साल 2016 से टीम इंडिया का हिस्सा हैं, उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो 11 वनडे, 17 टी 20 मैच सैमसन ने खेले हैं । संजू सैमसन ने 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक देखने को मिले हैं। टी 20 में संजू सैमसन अब तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। टी 20 में वह 16 पारियों में 20.07 की औसत से 301 रन बना सके हैं।