ट्रक में आग लगाने का CCTV; देखे VIDEO: कबाड़ के समान से भरे ट्रक में युवक ने लगाई थी आग, 1 आरोपी को पकड़ा

[ad_1]

छतरपुरएक घंटा पहले

छतरपुर के हरपालपुर नगर के कालका मैरिज हॉउस के बगल में देर रात कबाड़ के समान से भरे ट्रक में अज्ञात युवक द्वारा आग लगाने की घटना सामने आई है। कबाड़ दुकान संचालक की शिकायत पर थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे युवक की पहचान कर उस को पकड़ कर मामले की जांच में जुट गई।

थाना पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में अहसान खान ने बताया कि रोज की तरह गुरुवार शाम ट्रक में प्लाटिक लोहे के कबाड़ का सामान लोडकर गोदाम के सामने शाम को खड़ा कर दिया। दुकान गोदाम बंद कर घर चले गए। देर रात 12 बजे के लगभग अज्ञात युवक द्वारा फरियादी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से कबाड़ से भरे ट्रक में आग लगा दी। आग की लपटें उठते देख रहवासियों में अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची 100 डायल फायर बिग्रेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, ट्रक में भरा प्लाटिक का समान जलकर राख हो गया गया। लोहे का समान भी आग से खराब हो गया और ट्रक भी जल गया।

डायल हंड्रेड फायर बिग्रेड की तत्परता से आग को बुझाया जा सका पर नुकसान पूरा हो गया। गनीमत रही किसी प्रकार का बड़ा हादसा या जनहानि नहीं हुई। कबाड़ दुकान संचालक और ट्रक मालिक को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ। आगजनी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिस में एक युवक गमच्छे से मुहं कवर कर मोबाइल की टॉचार्ज जला कर कबाड़ के लड़े ट्रक में पीछे से आग लगाने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान एक बाइक सवार वहां से निकलता है तो वह छिप जाता है। फिर दुबारा आग लगाकर अंधरे का फायदा उठा कर भाग जाता है। CCTV आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button