गुरुवार को खजराना गणेश और रणजीत हनुमान के दर्शन: लंबोदर और संकटमोचन का हुआ भव्य श्रृंगार, भक्तों ने लगाए जयकारे

[ad_1]
इंदौर8 मिनट पहले
इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में गुरुवार को भगवान गणेश का मनमोहक श्रृंगार हुआ। भगवान का अभिषेक कर शुद्ध घी और सिंदूर का चोला चढ़ाया। इसके बाद भगवान का श्रृंगार किया गया। पीले रंग के वस्त्र लंबोदर को पहनाए, साफा बांधा। मोगरे की माला से भगवान के स्वर्ण मुकुट पर सजावट की। गजानन के साथ विराजित रिद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ का भी सुंदर श्रृंगार हुआ। रिद्धि-सिद्धि को पीले रंग की साड़ी तो शुभ-लाभ को पीले रंग के खूबसूरत वस्त्र पहनाए। गुलाब और सफेद फूलों से बने सुंदर हार से भगवान के सिंहासन को सजाया। पुजारी पं. अशोक भट्ट सहित मंदिर के पुजारियों ने भगवान गणेश की आरती की।

खजराना गणेश का हुआ आकर्षक श्रृंगार
इधर, रणजीत हनुमान मंदिर में संकटमोचन का आकर्षक श्रृंगार किया। पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया। तेल और सिंदूर का चोला चढ़ाया। पीले रंग के वस्त्र भगवान को पहनाए। गेंदा-गुलाब के फूलों से बना हार हनुमान जी को पहनाया। आकड़े के पत्तों पर चंदन से जय सीता-राम लिखकर पत्तों की माला भगवान को अर्पित की। विभिन्न किस्म के फूलों की पंखुड़ियों से सिंहासन पर सजावट की गई। मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास ने भगवान का विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर भक्तों के साथ हनुमान जी की आरती की। मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली है। बड़ी संख्या में भक्त यहां आकर भगवान का आशीर्वाद लेते है।

रणजीत हनुमान का हुआ सुंदर श्रृंगार
Source link