BPCL डिपो सील, रिलायंस से सप्लाई: इंदौर-बीना से भी बुलाए पेट्रोल-डीजल के टैंकर; ड्राय होने से भोपाल के पंप

[ad_1]

भोपाल3 मिनट पहले

BPCL के पेट्रोल पंप में हुए टैंकर ब्लास्ट हादसे के बाद जिला प्रशासन ने भौंरी बकानिया स्थित डिपो को जांच के लिए सील कर रखा है। इसलिए बुधवार को भी यहां से ईंधन नहीं लिया जा सका। लिहाजा, रिलायंस के डिपो पर सप्लाई का जिम्मा आ गया। बुधवार को यहां से राजधानी के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल की सप्लाई की गई। वहीं, इंदौर और बीना से भी ईंधन के टैंकर मंगवाए गए। हालांकि, मुआवजे को लेकर दोपहर में टैंकर संचालकों ने हंगामा किया। जिन्हें समझाईश दी गई।

मंगलवार को नाराज टैंकर संचालकों ने रिलायंस के डिपो से भी तेल नहीं उठाया था। इस कारण कई पंप में पेट्रोल-डीजल नहीं पहुंचा था और वे ड्राय हो गए थे। बुधवार को ऐसी स्थिति न बने, इसलिए पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन मप्र के पदाधिकारी सुबह से ही अलर्ट रहे। रिलायंस डिपो के अलावा इंदौर और बीना से पेट्रोल-डीजल के टैंकर मंगाए जाने लगे। दिन में नाराज संचालकों को समझाईश दी गई।

भोपाल के आईएसबीटी स्थित पेट्रोल पंप से सप्लाई करते हुए।

भोपाल के आईएसबीटी स्थित पेट्रोल पंप से सप्लाई करते हुए।

राजधानी में 22 लाख लीटर की रोज खपत
राजधानी में पेट्रोल और डीजल की करीब 22 लाख लीटर रोज की खपत है। इसमें डीजल साढ़े 12 लाख और पेट्रोल साढ़े 9 लाख की खपत शामिल हैं। भौंरी से राजधानी समेत सीहोर, नरसिंहगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल में ईंधन पहुंचता है। फिलहाल बीपीसीएल डिपो से सप्लाई नहीं हो रही है। इसके बाद पूरा जिम्मा रिलायंस डिपो पर आ गया है। वहीं, इंदौर, बीना आदि जगह से सप्लाई ली जा रही है।

फिलहाल कोई किल्लत नहीं
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन मप्र के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि रिलायंस डिपो से सप्लाई होने से शहर में पेट्रोल-डीजल की फिलहाल कोई किल्लत सामने नहीं आई है। इंदौर और बीना से भी ईंधन के टैंकर आ रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button