Chhattisgarh

बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट स्थल पहुंचे दुर्ग सांसद विजय बघेल जी

0 मृतकों को श्रद्धांजलि तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

बेमेतरा, 25 मई । जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए हैं। दुर्घटना में मृतक परिवार के लिए पांच लाख रुपए और घायलों के लिए पचास हजार रुपए की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की है।


बेमेतरा जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले के दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए हैं दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए एवं घायलों को पचास हजार रुपए आर्थिक सहायता देने के आदेश भी दे दिए गए हैं। घायलों को समुचित इलाज के लिए रायपुर भेजे गए। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य की उच्चस्तरीय निगरानी की जा रही है। सांसद श्री बघेल जी ने ईश्वर से मृतक की आत्मा की शांति एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के बोरसी गांव में स्थित बारुद फैक्ट्री में हुई जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत जनों की आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें मैं यही कामना करता हूं। शोक संतप्त परिवारों को माँ सिद्दी संबल प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button