वीआईपी रोड पर मिला चीतल का कटा हुआ सर!: शिकारियों ने खुली चुनौती देकर डीआईजी बंगले के पास फेंका,DFO ने जांच के लिए बनाई टीम

[ad_1]
छिंदवाड़ा35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

खजरी चौक से सर्किट हाउस तक वीआईपी रोड पर चीतल का कटा हुआ सिर मिला है। वन विभाग के अमले को सूचना मिलने के बाद मौके पर टीम ने मौके पर पहुंचकर कटे हुए सिर को जब्त किया है। वन अधिकारियों के अनुसार हाल में ही इसका शिकार हुआ है जिसके बाद सिर को यहां लाकर फेंका गया है। वन विभाग की टीम अब इसकी जांच करते हुए इसका मेडिकल टेस्ट कराया है और डीएनए का सैंपल भी लिया है।
जब्त हुआ सिर नर चीतल का उम्र तकरीबन छह साल बताई जा रही है। जहां शिकारियों ने हाल ही में इसका शिकार करने के बाद इसके सींग भी निकाल लिए हैं।
वीआईपी रोड पर डीआईजी से लेकर डीएफओ तक के बंगले
शिकारियों के हौंसले बुलंद है जिस जगह पर चीतल के सिर को जब्त किया है वह वीआईपी रोड है जहां पर डीआईजी से लेकर वन विभाग के आला अधिकारी और डीएफओ के बंगले हैं। इतना ही नहीं सीसीएफ कार्यालय से कुछ दूरी पर बेखौफ वन्यप्राणी का शिकार कर सिर को फेंका गया है जो विभाग के लिए चुनौती है।
यह बात निकलकर आ रही सामने
वन अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया यह स्पाटेड डियर यानी चीतल है जो आसपास नहीं पाया जाता है। इसे चौरई से लगे बफर जोन के आसपास का बताया जा रहा है। सिर के आसपास कोई चोट नहीं है, जिससे शिकारहोना प्रतीत हो रहा है।
Source link